जामताड़ा, अप्रैल 27 -- पक्के घरों से वंचित सभी लोगों का नाम प्रतीक्षा सूची में शामिल करें : डीडीसी कुंडहित प्रतिनिधि। डीडीसी निरंजन कुमार शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के अंबा,भेलुवा एवं नगरी पंचायत में आवास एवं मनरेगा के कई कार्यस्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होने लाभुकों से बातचीत की और जल्द से जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया। इसके बाद वह प्रखंड कार्यालय पहुंचकर पंचायत सचिवों के साथ बैठक की। उन्होंने स्पष्ट तौर पर निदेशित किया कि 30 अप्रैल तक चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के दौरान क्षेत्र के सभी गृहविहिन लोगों का नाम प्रतीक्षा सूची में शामिल करना सुनिश्चित करें। कहा कि कोई भी योग्य लाभुक सूची में शामिल होने से वंचित न रह पाए, इसका विशेष ख्याल रखना है। उन्होंने अधीनस्थ कर्मियों को पिछले वित्तीय वर्ष और वर्तमान वित्तीय वर्ष में ...