भभुआ, सितम्बर 7 -- पेज चार की फ्लायर खबर पक्के के बने पंडाल में होगी जायसवाल दुर्गा जी की पूजा शहर का सबसे पुराना पूजा पंडाल है जायसवाल पूजा पंडाल 1960 में पहली बार मूर्ति रखकर शुरू हुई थी दुर्गा पूजा भभुआ, एक प्रतिनिधि। शहर के पश्चिम बाजार में स्थित जायसवाल दुर्गा पूजा पंडाल पिछले कई साल की तरह इस बार भी पक्का पंडाल में होगी। हर साल के पंडाल बनाने की झंझट से बाहर निकाल कर जायसवाल दुर्गा पूजा समिति के लोगो ने विगत कई वर्ष पहले ही संगमरमर का मंदिर नुमा पक्का पंडाल बनवा दिया है। जिसके चलते उन्हें बरसात में भी सुरक्षित पूजा करने का सुनहरा मौका मिलता है। अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल बताते हैं कि हर साल की तरह इस बार भी मां दुर्गा की पूजा धूमधाम से की जाएगी । लेकिन अन्य पूजा समितियों की तरह हम लोगों को पंडाल बनाने की आवश्यकता नहीं होती है। समिति...