खगडि़या, फरवरी 26 -- खगड़िया । नगर संवाददाता अब बरसात के दिनों में लोगों को आवागमन में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। यह बातें सदर प्रखंड के ओलापुर गंगौर के वार्ड संख्या 15 में पीसीसी सड़क के उद्घाटन के मौके पर मंगलवार को प्रखंड काजल कुमारी ने कही। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निर्माण को लेकर षष्ठम वित्त मद आयोग के पंचायत समिति अंश से निर्माण करायाग या है। उन्होंने कहा कि विभिन्न पंचायतों में पीसीसी सड़क समेत अन्य विकास योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। कहा कि प्रखंड क्षेत्र के समुचित विकास को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। पीसीसी सड़क, नाला समेत अन्य विकास कार्यों का निष्पादन किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रखंड के हर व्यक्ति तक सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले। इसको लेकर भी वे लगातार मॉनीटरिंग कर...