खगडि़या, मार्च 8 -- खगड़िया । नगर संवाददाता पीसीसी सड़क के निर्माण से लोगों का आवागमन सुलभ होगा। लोगों को बरसात के दिनों में आवागमन में होने वाली असुविधा अब दूर हो जाएगी। यह बातें सदर प्रखंड प्रमुख काजल कुमारी ने बछौता में शुक्रवार को पीसीसी सड़क के उद्घाटन के मौके पर अपने संबोधन में कही। बताया जा रहा है कि बछौता पंचायत के वार्ड संख्या दो में 4 लाख 82 हजार 700 की लागत से पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया। इसके अलावा वार्ड संख्या पांच में 14 लाख 94 हजार से पीसीसी सड़क व दो लाख 93 हजार रुपए के लागत से गली नाली निर्माण कार्य का भी उद्घाटन प्रखंड प्रमुख ने किया। प्रखंड प्रमुख काजल कुमारी ने कहा कि पंचायत के लोगों द्वारा इस सड़क के निर्माण को लेकर लगातार मांग किया जा रहा था, लोगों की समस्याओं को देखते हुए पंचायत समिति अंश से इस सड़क का निर्माण कराया ग...