बलरामपुर, मई 2 -- हर्रैया सतघरवा। जंगलवर्ती गांव बरहवा, भदवारि, लंबीकोहल गांव के लोगों को पक्की सड़क नसीब नहीं है। प्रधान प्रतिनिधि लवकुश यादव, सीमा देवी, सरवर अली, राजू, राजकुमार ने बताया कि सोहेलवा जंगल से होकर राहगीर गुजरते हैं। हल्की सी बारिश होने पर कच्चे रास्ते पर कीचड़ हो जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...