बलरामपुर, अगस्त 11 -- हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के पूरनपुर से कमदा गांव के बीच करीब एक किलोमीटर तक पक्की सड़क निर्माण न होने से क्षेत्रवासियों में अक्रोश है। इसको लेकर ग्रामीणों ने रविवार को सड़क पर खड़े होकर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि पूरनपुर से कमदा गांव के बीच करीब एक किलोमीटर सड़क बनाए जाने के लिए करीब दो वर्ष से क्षेत्रीय गांव भुजेहरा, गंजड़ी, पूरनपुर, नरायनपुर, खैरहनिया, टेढीप्रास, कमदा आदि गांव के लोगों ने सांसद, विधायक, विभागीय अधिकारी एवं मुख्यमंत्री पोर्टल पर मांग कर रहे हैं। पुरानी सड़क की मरम्मत न होने से नाराज ग्रामीणों ने रविवार को प्रदर्शन कर जिम्मेदारों से एक बार फिर गुहार लगाई है। वहीं ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण कराने को लेकर आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि व जिम्मेदार अधिकारियों ने ध्...