खगडि़या, मई 15 -- अलौली। एक प्रतिनिधि गोरियामी पंचायत का संझौती गांव प्रखंड मुख्यालय से मात्र ढ़ाई किलो मीटर पर स्थित है। जिसकी आबाादी लगभग दस हजार की है। इसके आसपास कई छोटे-छोटे टोले भी हैं। प्रखंड मुख्यालय से संझौती गांव को जाने के लिए एक भी कालीकरण सड़क नहीं है। जिसके कारण किसान, पशुपालक, छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त मरीजों को भी बेहतर लाभ का अवसर प्राप्त नहीं हो पा रहा है। ना ही आधुनिक विकास की रफ्तार से जुड़ पाया है। यहां के लोग पंचायती राज व्यवस्था में किसी तरह से जीने को मजबूर हो रहे हैं। प्रखंड मुख्यालय से संझौती गांव जाने के लिए दो सड़क है। पहला वह है जो मधुपुर होते संझौती गांव को जाती है दूसरी वह है जो भिरोरिया मुसहरी से संझौती गांव को जाती है। दोनों सड़क आजादी समय से ही पक्की सड़क देखने को ललायित हैं। जिस पर आज तक किसी सांसद, विधायक या...