अलीगढ़, अगस्त 25 -- अलीगढ़। प्राचीन बिहारी जी मंदिर पक्की सराय से रविवार को कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। मीडिया प्रभारी गौरव ने बतायाक कि कथा का शुभारंभ कलश यात्रा निकालकर किया गया। राजीव सेठ एड. के संरक्षक में यह कार्यक्रम किया गया। यात्रा में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए बिहारी जी मंदिर कथा स्थल पर पहुंचकर समाप्त हुई। कथा व्यास गोविंद महाराज ने विधि विधान से यज्ञ संपन्न कराया। यज्ञ में मुख्य यज्ञमान राजीव सेट एड., अलका गुप्ता, जौली गुप्ता रहे। कथा वाचक ने पहले दिन राजा परीक्षित की कथा का वर्णन किया। इस दौरान देवेंद्र वार्ष्णेय, योगेश वार्ष्णेय, दिलीप वार्ष्णेय, दीपक वार्ष्णेय, अन्नू वार्ष्णेय, रिचा वार्ष्णेय, यामिनी वार्ष्णेय, शशी वार्ष्णेय, मधु वार्ष्णेय, चित्रा, सरिता, ममता वर्मा, ...