आगरा, दिसम्बर 29 -- पक्की सराय वार्ड संख्या 97 के बाशिंदों के लिए राहत भरी खबर है। अब सीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। आवागमन सुगम हो सकेगा। यह मार्ग लंबे समय से बदहाल स्थिति में था। सड़क की सतह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी, जिससे आए दिन वाहन चालक और पैदल राहगीर परेशान रहते थे। बरसात के मौसम में तो हालात और भी बदतर हो जाते थे। जलभराव के कारण सड़क तालाब में तब्दील हो जाती थी, जिससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। क्षेत्रीय पार्षद विमलेश राठौर लगातार इस समस्या को नगर निगम के अधिकारियों को बता रहीं थी। स्थानीय नागरिकों की परेशानी को देखते हुए नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने इस सड़क निर्माण के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की। स्वीकृति मिलने के बाद अब सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है। नगर आयुक्त...