मोतिहारी, जुलाई 17 -- नगर निगम के वार्ड संख्या - 24 अंतर्गत चांदमारी मोहल्ला से सटे केटी कॉलेज के समीप स्थित छठ घाट मोहल्ला में बसे लोगों को नगर निगम में शामिल होने के बाद भी शहरी सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। मोहल्ला की अधिकतर गलियों में लोगों को पेयजल, पक्की सड़क, सार्वजनिक शौचालय व नाला जैसी मूलभूत सुविधाएं तक नसीब नहीं है। छठ घाट मोहल्ला की अधिकतर गलियों में आज भी सड़कें कच्ची हैं, नाला का निर्माण अब तक नहीं हो सका है। नाला के अभाव में मुख्य व गली की सड़कों पर ही लोगों के घरों का पानी जमा होता है। इतना ही नहीं थोड़ी सी बारिश हुई नहीं कि सड़क पर जल भराव हो जाता है। गलियों के साथ मुख्य सड़क पर भी पानी जमा हो जाता है। इससे बच्चों को स्कूल जाने में बहुत दिक्कत होती है। मोहल्ले में बिजली की भी समस्या है। लोगों के घरों तक बांस के सहारे बिजली प...