मोतिहारी, जुलाई 14 -- शहर के वार्ड संख्या - एक के अंतर्गत चैलाहा चौक से रेलवे हॉल्ट होकर बंजरिया प्रखंड कार्यालय जानेवाली सड़क के किनारे दोनों तरफ कई गलियों में लोग बसे हैं। नगर निगम में शामिल होने के बावजूद यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नसीब नहीं हो रही हैं। कई गलियों में तो पक्की सड़क व नाला तक नहीं बन सका है। बता दें कि नगर निगम बनने के बाद यह इलाका वार्ड एक के अंतर्गत आ गया है। बावजूद इसके यहां के लोगों की समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई है। जबकि निगम ने टैक्स निर्धारित करने के लिए लोगों के घरों पर बारकोड लगाना शुरू कर दिया है। इसको लेकर लोगों में ऊहापोह की स्थिति है कि अब टैैक्स देना पड़ेगा और सुविधा मिल नहीं रही। बंजरिया प्रखंड कार्यालय जाने वाली सड़क जर्जर : मोहल्ला निवासी सरफराज आलम, असगर अंसारी, इजहार देवान, रोज मोहम्मद, ...