मोतिहारी, जुलाई 1 -- शहर के वार्ड संख्या - आठ के अंतर्गत बरकुरवा, सैदनगर, हरियन छपरा, रूपडीह व अमर छतौनी का काफी हिस्सा आता है। यहां की आबादी तकरीबन 8000 के आसपास है। इस वार्ड में करीब 5300 वोटर छह बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। वार्ड के शंभू राय, उभय कुमार, लाल बहादुर राय, राजेश कुमार, भोला महतो, चंदेश्वर कुमार, द्वारिका महतो, हरि साह ने बताया कि नगर निगम में शामिल होने के करीब तीन साल बाद भी हमें शहरी सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। वार्ड की अधिकतर गलियों में लोगों को पेयजल, पक्की सड़क, सार्वजनिक शौचालय व नाला जैसी मूलभूत सुविधाएं भी मयस्सर नहीं हो पा रही है। नाला के अभाव में सड़क पर ही लोगों के घरों का पानी जमा होता है। थोड़ी सी बारिश हुई नहीं कि सड़क पर जलजमाव हो जाता है। इससे स्कूली बच्चों व बुजुर्गों को आने-जाने में सर्वाध...