दुमका, अक्टूबर 10 -- काठीकुंड/प्रतिनिधि। काठीकुंड प्रखंड के बड़ा चापुडिया पंचायत के रहने वाले लोग बारिश के मौसम में जान को जोखिम में डाल के स्कूल, कार्यालय,स्वास्थ्य केंद्र या अन्य कोई कार्य में पहुंच पाते हैं जो बड़ा चाकुड़िया गांव से निकलने वाले दोनों मुख्य रास्ते हेड डूमर से कटहलडीह और हेड डूमर से डूमरपहाड़ तक जाने वाली लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है पक्की सड़क न होने के कारण साप्ताहिक घटिया काठीकुंड आने के लिए बहुत सारे समस्याओं का सामना करना पड़ता है,और कच्ची सड़क का असर केवल आवागमन पर नहीं बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं पर भी बुरी तरह असर पड़ते है बारिश के मौसम में अस्पताल स्थिति में गर्भवती महिला,बच्चे, बुजुर्ग पीड़ित को तुरंत स्वास्थ केंद्र सेवा की जरूरत होती है तो उसके लिए काफी मशक्कत करनी होती है गंभीर स्थिति आने पर लोग मरीज...