बगहा, जून 22 -- नगर निगम के नव अधिग्रहित वार्डों में शुमार वार्ड- 39 के हरदिया पश्चिम सेनुवरिया मोहल्ले में जाने के लिए पगडंडी ही सहारा है। इस मोहल्ले में जाने के लिए मोटरसाइकिल की बात तो दूर, पैदल जाना भी मुश्किल है। हल्की बारिश में कच्ची सड़क कीचड़ में तब्दील हो जाती है। मरीज को ले जाने के लिए एंबुलेंस जैसी आवश्यक सेवा मोहल्ले तक नहीं पहुंच पाती है। आने-जाने की सुविधा नहीं होने के कारण मोहल्ले के लोग निजी जमीन पर बने रास्ते से होकर जिला मुख्यालय की दूरी तय करते हैं। चंद्रशेखर पटेल, हीरालाल प्रसाद, प्रवेश महतो आदि का कहना है कि 1500 की आबादी वाले इस मोहल्ले में आज भी कच्ची सड़क है। यह पगडंडी में तब्दील हो गई है। सड़क नहीं होने के कारण यहां के लोग तिरहुत मुख्य नहर के तटबंध होकर बेतिया अरेराज एनएच 54ए की दूरी तय करते हैं। मोहल्ले के चारों ...