मधुबनी, अगस्त 4 -- मधुबनी । मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड-7 अंतर्गत पिलखवार कॉलोनी के लोगों को निगम में शामिल हुए तीन वर्ष से अधिक का समय बीत चुके हैं, लेकिन विकास की कोई भी रोशनी इस क्षेत्र तक नहीं पहुंच पाई है। आज भी यहां के नागरिक मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। पंचायत से शहरी क्षेत्र में शामिल होने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि अब उनके जीवन में कुछ बदलाव आएगा, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि निगम में शामिल होने के बाद यहां की हालत पहले से भी बदतर हो गई है। चुनाव के समय जनप्रतिनिधि बड़े-बड़े वादे कर जनता से वोट तो ले लेते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद वही नेता क्षेत्र का रुख तक नहीं करते। जनता को अब समझ आने लगा है कि उनका उपयोग केवल वोट बैंक के रूप में किया जाता है। कॉलोनी के कई इलाकों में न सड़क है, न ...