मधुबनी, जून 10 -- मधुबनी । मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 23 का महिला कॉलेज इलाका आज भी बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है। नगर निगम की घोर उपेक्षा और लापरवाही का खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है। वर्षों से जलजमाव, अधूरा नाला निर्माण, गंदगी और असुविधाजनक आवागमन की समस्याओं से ग्रस्त इस क्षेत्र के लोगों का आक्रोश अब फूट पड़ा है। हिंदुस्तान टीम से बातचीत में स्थानीय विनय कुमार, राम कुमार, विकास आदि लोगों ने अपनी पीड़ा साझा करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में वर्षों से समस्याओं को देख ऐसा प्रतीत होता है कि इस क्षेत्र को विकास कार्य में प्राथमिकताओं में शामिल ही नहीं किया गया है। महिला कॉलेज रोड बाजार आने-जाने का मुख्य मार्ग है, जिससे प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। यही मार्ग कॉलेज जाने वाली छात्राओं, दुकानदारों और आम ना...