मधुबनी, जून 24 -- मधुबनी नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 31 स्थित भच्छी गोआपोखर मोमिन टोल मोहल्ले की तस्वीर विकास से कोसों दूर है। करीब चार हजार की आबादी आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। लोगों को न पीने का पानी मिल रहा है और न ही मोहल्ले में पक्की सड़क है। लोगों का कहना है कि जलनिकासी की समुचित सुविधा नहीं होने से बारिश के दिनों में काफी परेशानी होती है। यहां के अधिकतर लोगों को गंभीर पेयजल संकट से जूझना पड़ता है। एकमात्र सरकारी चापाकल जवाब दे चुका है। हैंडपंप से पानी की मात्रा दिन-ब-दिन घटती जा रही है। इससे मोहल्ले में पानी को लेकर हाहाकार मचा रहता है। बस्ती के भच्छी खंड, गोआपोखर, मोमिन टोल सहित कई हिस्सों में एक साल से लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं। मोहल्ले के नसीर अहमद, एकराम, सैमून निशां आदि ने बताया कि निजी स्तर पर कुछ सबमर्सेबल लगे...