पूर्णिया, जुलाई 27 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया विधानसभा अंतर्गत गुलाबबाग राममोहनी चौक सिक्स लेन सड़क से वाया नेपाली पट्टी चौथमल के घर तक विधायक निधि से बनने वाली पक्की सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक विजय खेमका ने किया। इस अवसर पर वार्ड 36 के पार्षद विलास चौधरी भाजपा बूथ अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने श्रीफल तोड़े। नागरिकों ने भविष्य में नाला निर्माण कराने का भी विधायक से आग्रह किया। ईस्ट ब्लॉक के दिवानगंज अंतर्गत दुर्गा मंदिर और प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण के खाली स्थान का विधायक निधि से निर्मित पक्कीकरण कार्य का भी उद्घाटन विधायक ने जिला परिषद सदस्य एवं एनडीए के कार्यकर्ता के साथ किया। विधायक खेमका ने कहा कि एनडीए की सरकार में पूर्णिया में चौमुखी विकास हुआ है। एनडीए की सरकार ने वृद्ध...