नवादा, मई 31 -- सिरदला, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र की खटांगी पंचायत के मढ़ी गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक बैठक की। जिसमें सड़क, अस्पताल, पुल-पुलिया आदि समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में खटांगी पंचायत की लवणी, मढ़ी, मोहरिया,कलौंदा, नवाडीह, करछइया आदि गांव के लोग उपस्थित हुए। लोगों का कहना था कि आजादी के दशकों बाद यह पंचायत क्षेत्र काफी उपेक्षित है। ग्रामीणों को कच्ची सड़क के सहारे आवागमन करना पड़ता है। जिसके कारण काफी मुश्किल होती है। बरसात के दिनों में पैदल चलना भी दुश्वार हो जाता है। लवणी गांव के वासुदेव सिंह, बुधन सिंह, लालदेव सिंह, ललिता देवी, बसंती देवी, सुनैना देवी, मढ़ी गांव के धनराज सिंह, लखन सिंह, ब्रह्मदेव सिंह, कंचन देवी, कुंती देवी, रामविलास सिंह, राजदेव यादव, मनोज यादव, मोहनारिया गांव के बिनोद सिंह, महावीर सिं...