गोंडा, मई 15 -- करनैलगंज, संवाददाता। विकास खंड हलधरमऊ की ग्राम पंचायत सोनवार व नहवा परसौरा की सरहद पर बसे ग्रामीणों को अब तक पक्की सड़क का इंतजार है। आजादी के बाद से अब तक यह इलाका मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। कच्चे रास्ते पर बरसात में जलभराव इतना भीषण हो जाता है कि राह चलना दूभर हो जाता है। स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। खासकर प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिलाओं को समय पर स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंचाया जा पाता, क्योंकि एम्बुलेंस गांव तक नहीं पहुंच सकती। ग्रामीणों ने कई बार तहसील दिवस व जिलाधिकारी स्तर पर शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन दो ग्राम पंचायतों की सीमा पर स्थित होने के कारण हर बार मामला टाल दिया गया। इस बार ग्राम पंचायत नहवा परसौरा की प्रधान कमला देवी ने पहल करते हुए अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी...