गुड़गांव, अगस्त 20 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम में नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के बैनर तले बुधवार को सैकड़ों नगर निगम कर्मचारियों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। लंच टाइम के दौरान हुए इस प्रदर्शन में कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया और कहा कि बार-बार बातचीत के बावजूद उनकी मांगें पूरी नहीं की जा रही हैं। कर्मचारियों की प्रमुख मांगों में पक्की भर्ती और सीवर मैन की भर्ती शामिल है। कर्मचारियों का कहना है कि वे इन मांगों को लेकर कई बार सरकार से मिल चुके हैं और धरना-प्रदर्शन भी कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। यह विरोध प्रदर्शन सिर्फ गुरुग्राम तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे हरियाणा में चलाया जा रहा है। संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांगों को नजरअंदाज करना जारी रखा, तो वे...