भदोही, जनवरी 25 -- भदोही, संवाददाता। शहर कोतवाली में आयोजित थाना दिवस में विपिन कुमार विश्वकर्मा निवासी रामरायपुर ने शिकायती पत्र दिया। भूमिधरी पर पक्की पैमाइश के बाद लगे पत्थर को उखाड़ कर फेंकने का आरोप मढ़ा। पुलिस ने पांच आरोपितों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा कायम किया। तहरीर में कहा कि पिता ने राघोपुर स्थित भूमि संख्या 55 में राजस्व संहिता 2006 की धारा के तहत पक्की पैमाइश कराया था। राजस्व निरीक्षक से संबंधित नापी के बाद 28.10. 2024 को अदालत में पेश किया था। उसके बाद एसडीएम न्यायालय से 13 दिसंबर 2024 को उक्त पैमाइश की रिपोर्ट को पुष्ट किया था। उसके बाद पुलिस एवं राजस्व की टीम ने 14 नवंबर 2025 को उक्त जमीन में मेड़ाबंदी कराकर पत्थर लगवाने का काम किया था। आरोपितों ने उसी रात पत्थर उखाड़ कर फेंक दिया। इस बाबत पूछने पर मारपीट पर आमादा हो गए...