झांसी, जनवरी 12 -- तहसील मऊरानीपुर के गांव पठा एवं कदौरा में मािपुरा माइनर पर कच्ची पुलिया मुसीबत बन गई है। इसके पक्की किए जाने को लेकर आवाज ऊंची होने लगी है। ग्रामीणों ने बताया कि माइनर पर पुलिया का निर्माण नही होने से ट्रेक्टर निकालने व आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि मथूपुरा माइनर के दोनों ओर खेत, आबादी एवं संपर्क मार्ग स्थित है। पुलिया के अभाव में किसानों को खेती बाड़ी के कार्यों में परेशानी होती है, वहीं बच्चों को स्कूल आने जाने, मरीजों को अस्पताल पहुंचाने तथा ग्रामीणों को दैनिक जरूरतों के लिए जोखिम भरा रास्ता अपनाना पड़ता है। बरसात के दिनों में पानी का बहाव तेज होने से हादसों की आशंका और भी बढ़ जाती है। हरगोविंद दादी, दीपचंद श्रीवास, देवप्रकाश अहिरवार, भारत अहिरवार सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि...