मऊ, मई 2 -- मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत अंतर्गत मोहल्ला जमीन बरामदपुर में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। मोहल्लेवासी जलनिकासी की समस्या से जूझ रहे हैं। कई स्थानों पर पक्की नाली के ऊपर रखी पटिया क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में परेशानी उत्पन्न कर रही है। वहीं अनेक स्थानों पर नाली के अभाव में कच्ची नाली में गंदा पानी जमा हो रहा है, जिसका बहाव नहीं होने से उससे उठने वाली दुर्गंध से लोग परेशान हैं। वहीं आवास के लाभार्थी योजनाओं के लाभ से वंचित हैं। लोगों की शिकायत के बाद भी जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत के मोहल्ला जमीन बरामदपुर के नागरिकों के बीच हिन्दुस्तान टीम उनकी समस्या जानने पहुंची। हिन्दुस्तान टीम को अपने बीच पाकर मोहल्ले के लोग मुखर हो गए। अपनी समस्याओं को लेकर लोगों ...