भभुआ, सितम्बर 27 -- मुकावा से सिमरिया होते हुए मड़ई गांव को जोड़ती है यह सड़क बारिश होने पर कीचड़युक्त सड़क से स्कूल जाते हैं छात्र-छात्रा (बोले भभुआ) चैनपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के मुकावा गांव से सिमरिया होते हुए मड़ई गांव को जोड़ने वाली सड़क बदहाल है। सिमरिया गांव के पूरब दिशा में सड़क किनारे उत्क्रमित मध्य विद्यालय भी स्थापित है। गांव एवं आसपास के पोषक क्षेत्र से बच्चे पढ़ने के लिए इसी सड़क से जाते हैं। यह सड़क फिलहाल पगडंगी की तरह दिख रही है। कुछ जगहों पर कीचड़ जमा हो गया है। जब बारिश होती है, तब इस सड़क से स्कूल जाने में बच्चों को काफी दिक्कत होती है। वह फिसलकर गिर जाते हैं, जिससे उनके कपड़े और बैग गंदे हो जाते हैं। कुछ बच्चे तो चोटिल भी हो जाते हैं। ग्रामीण बताते हैं कि सड़क कच्ची है। इसकी मिट्टी दोमट है। जलनिकासी का कोई प्रबंध नहीं है। घरों से नि...