कौशाम्बी, जून 23 -- चरवा थाने के घूरी गांव की कविता देवी के मुताबिक उसकी भूमिधरी पर पट्टीदार परिजनों संग जबरन रास्ता बना रहे हैं। आरोप है कि महिला के पांच फीट पक्की ऊंची दीवार भी तोड़ दिया है। विरोध करने पर गाली गलौज कर पिटाई करने की धमकी दे रहे हैं। पीड़िता ने सोमवार को थाने जाकर चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...