सीतापुर, अगस्त 4 -- तंबौर, संवाददाता। थाना तंबौर क्षेत्र के उसिया गांव में शनिवार को एक जर्जर पक्की दीवार अचानक ढह गई। इस हादसे में दीवार के पास खेल रहे नौ वर्षीय आदित्य की मौत हो गई। परिवार ने किसी अधिकारी को सूचित किए बिना ही बच्चे का अंतिम संस्कार कर दिया है। घटना के समय आदित्य पुत्र बहादुर का अपने घर के बाहर दीवार के पास खेल रहा था। दीवार के जर्जर होने के कारण वह अचानक ढह गई और आदित्य उसके नीचे दब गया। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मलबा हटाकर बच्चे को बाहर निकाला। गंभीर हालत में परिजन आदित्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तंबौर ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। आदित्य अपने चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था और प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र था। बारिश से कच्ची दीवार ढही : अकबरपुर संवाद के अनुसार विकास...