सुपौल, फरवरी 20 -- बलुआ बाजार, एक संवाददाता। लक्ष्मीनिया पंचायत के वार्ड 10, 11 एवं 12 में पीएम आवास योजना के तहत चल रहे विशेष सर्वेक्षण कार्य एवं नए आवंटन का भौतिक सत्यापन का जायजा बुधवार को बीडीओ डॉ. राकेश गुप्ता ने लिया। जांच के दौरान बीडीओ ने एक दर्जन से अधिक लाभार्थियों की जांच करते हुए बताया कि जिनके भी पास पक्का मकान है उन्हें आवास योजना का लाभ किसी भी शर्त पर नहीं दिया जाएगा और जिन्हें अब तक किसी भी प्रकार की आवास का लाभ नहीं मिला है उनका नाम आवास सर्वेक्षण में हर हाल में जोड़ने को कहा। बीडीओ ने कहा कि आवास सर्वेक्षण में पहले अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं समाज में पिछड़े लोगों का सर्वेक्षण करने को कहा। उन्होंने बताया कि जॉब कार्ड भी पड़े पैमाने पर बनाया जा रहा है। मौके पर अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...