सीवान, जून 14 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। प्रखंड के चौकी हसन पंचायत के बंगरा टोला गांव में सतीश सिंह सहायक तकनीकी प्रबंधक राकेश कुमार सिंह कृषि समन्यवक व बच्चा लाल प्रसाद व रमेश कुमार गिरी किसान सलाहकार तथा वही दीनदयालपुर पंचायत के पंचायत सरकार भवन पर ब्रिजेश कुमार कृषि समन्यवक,राजीव कुमार केशरी और संजय चौधरी किसान सलाहकार तथा जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में शारदीय (खरीफ) कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे जैविक खेती अंतर्गत पक्का बर्मी बेड योजना के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। बताया गया कि इस योजना का लाभ लेने के लिए पहले किसान को आनलाइन आवेदन करना होगा। आनलाइन आवेदन अभी हो रहा है। आवेदन होने के बाद कृषि समन्यवक के स्थल सत्यापन के बाद जिला कृषि कार्यालय सिवान से पक्का बर्मी बेड बनाने का परमिट दिया जाएगा। उसके बाद...