मिर्जापुर, जुलाई 5 -- चुनार, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के पक्का पुल से शुक्रवार की सुबह एक महिला गंगा में कूद गई। पुल पर मिले झोले में आधार कार्ड से महिला की पहचान हुई। गंगा में पानी का बहाव तेज होने से गोताखोरों ने तलाश करने से इनकार कर दिया। पुलिस अब एसडीआरएफ टीम बुलाकर शनिवार को तलाश कराएगी। सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे एक महिला चुनार पक्का पुल पर पहुंची और कुछ देर बाद पुल से गंगा में कूद गई। पानी के तेज बहाव में महिला लापता हो गई। पुल से गुजर रहे लोगों ने महिला के छलांग लगाते ही शोर मचाने लगे। तब तक आस-पास के लोग भी पहुंच गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुल पर पड़ा एक झोला बरामद किया। जो महिला ने छलांग लगाने से पहले छोड़ दिया था। झोले में मिले आधार कार्ड से पुलिस ने महिला की पहचान चुनार के बारा...