लखनऊ, फरवरी 21 -- पुराने लखनऊ के खदरा स्थित पक्का पुल के बगल चार लेन के नए सेतु की नींव रखने के लिए तीन मार्च को तारीख प्रस्तावित की गई है। 180 लंबे पुल पर करीब 92 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सेतु निगम के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। बताते चलें कि सीतापुर रोड को पुराने लखनऊ से जोड़ने वाला करीब 100 साल पुराना पक्का पुल जर्जर हो चुका है। इस पुल पर वाहनों का आना-जाना प्रतिबंधित कर दिया गया है। नए पुल के लिए राज्य सेतु निर्माण निगम को शुरुआती 8 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया है। यह लगभग दो साल में तैयार हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...