लखनऊ, नवम्बर 9 -- स्टेटस रिपोर्ट -पुराने पक्का पुल के बगल में बनाया जा रहा है -नौ महीना पूर्व शुरू किया गया है निर्माण कार्य लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। टीले वाली मस्जिद के पास गोमती नदी पर बन रहे नए पक्का पुल के छह में तीन पिलर तैयार कर लिए गए हैं। चौथे पिलर के लिए बेस बना दिया गया है। पांचवें पिलर के लिए पाइलिंग का काम शुरू कर दिया गया है। फोर लेन के इस पुल का निर्माण कार्य जून 2027 में पूरा किया जाना है। नए पुल का निर्माण कार्य के लिए दिसंबर 2024 में स्वीकृति मिली थी। सेतु निगम ने मार्च 2025 में निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। नौ महीनों के दौरान ही विभाग ने इस पुल के लिए बनाए जाने वाले छह में तीन पिलरों को तैयार कर लिया है। सीतापुर रोड की तरफ से इन पिलरों को बनाया गया है। अब टीले वाली मस्जिद की तरफ से चौथा पिलर बनाने के लिए उसका बेस तैयार कर...