मोतिहारी, जुलाई 7 -- मोतिहारी, हिन्दुस्तान संवाददाता। कृषि विभाग द्वारा पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण पर किसानों को अनुदान मुहैया कराया जाएगा। इस योजना से किसानों को उनकी उपज को सुखाने में काफी सहूलियत मिलेगी। इसके लिए पक्का थ्रेसिंग फ्लोर निर्माण पर कुल लागत 1 लाख 26 हजार 200 रुपए पर अधिकतम 50 हजार रुपए तक अनुदान का लाभ मिलेगा। 5 जुलाई से 5 अगस्त तक आवेदन देना होगा : इस योजना का लाभ लेने वाले किसानों को कृषि विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन देना होगा। डीबीटी पोर्टल पर पंजीकृत किसान ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 5 जुलाई से आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आगामी 5 अगस्त तक आवेदन करने की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। आवेदन के साथ भूमि का एलपीसी या जमाबंदी या लगान रसीद देना अनिवार्य किया गया है। लॉटरी से किसानों का होगा चयन : पक्का थ्रेसिं...