नवादा, दिसम्बर 7 -- नवादा। राजेश मंझवेकर नवादा जिले के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत, जिले में पक्का थ्रेसिंग फ्लोर अर्थात खलिहान निर्माण का कोटिवार भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। यह पहल कृषि उपज के कटाई उपरांत प्रबंधन को सुदृढ़ करेगी और किसानों को खुले मौसम की अनिश्चितताओं से बचाएगी। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नवादा जिले को इस योजना हेतु कुल 13 लाख रुपए की राशि आवंटित की गई है, जिससे ग्रामीण कृषि बुनियादी ढांचे को बल मिलेगा। इस आवंटन का विभाजन केंद्र और राज्य सरकार के योगदान से होगा, जिसमें केन्द्रांश के रूप में 7.80 लाख रुपए और राज्यांश के रूप में 5.20 लाख रुपए शामिल हैं। भौतिक लक्ष्य और कोटिवार वितरण निर्धारित जिले के लिए कुल 26 यून...