मिर्जापुर, अगस्त 9 -- विंध्याचल, हिन्दुस्तान संवाद। मां विंध्यवासिनी धाम दर्शन करने आए एक दर्शनाथी का पक्का घाट से पंद्रह नगद और दो मोबाइल चुरा लिया गया। विंध्याचल के गंगा घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के सामानों की चोरी की घटनाएं बीते महीने भर से बढ़ गई है। इससे श्रद्धालुओं को जहां दिक्कत होती है। वहीं विंध्याचल की छवि भी खराब हो रही है। शुक्रवार को पक्का घाट पर रायबरेली जनपद के धानापुर, पोस्ट परदेपुर निवासी रमेश कुमार अपने परिवार के साथ दो बच्चों का मुण्डन संस्कार कराने आए थे। मुण्डन के बाद जैसे ही परिवार के सदस्य पक्का घाट पर गंगा स्नान करने लगे, तभी एक महिला और एक युवक उनका सामान लेकर फरार हो गए। चोरों के हाथ 15 हजार रुपये नगद, दो मोबाइल व आधार कार्ड लगा। वहीं इस घटना से पीड़ित परिवार के पास खाने-पीने के लिए भी पैसा नहीं बचा। प...