अमरोहा, मार्च 19 -- होली के दिन संदिग्ध परिस्थितियों में हुई पकौड़ी विक्रेता की मौत की गुत्थी उलझ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाने पर बिसरा सुरक्षित रखा गया है। विस्तृत रिपोर्ट अब अप्रैल माह में मिलने की उम्मीद है। लिहाजा, मामले में पुलिस की ओर से फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं गई है। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव शकूरपुरा में कन्हई सिंह का परिवार रहता है। उनका बेटा नरेश अपनी पत्नी माया देवी के साथ अतरासी तिराहे पर पकौड़ी का ठेला लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता था। होली के दिन नरेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। परिजनों ने गांव में ही रहने वाले एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि रंग वाले दिन वही युवक घर से नरेश को अपने साथ बुलाकर कहीं ले गया था। इतना ही नहीं उसने कुछ दिन पहले जान से मा...