गोरखपुर, अगस्त 7 -- जंगल धूसड़/पिपराइच। क्षेत्र के जंगलधूसड़ चौराहे पर दुकानदार बिरजू द्वारा पकौड़ी का पांच रुपए अधिक मांगने की बात को लेकर ग्राहक से जमकर मारपीट हो गई। पुलिस ने जंगलधूसड़ टोला मंझरिया निवासी ग्राहक विदेशी की तहरीर पर दुकानदार बिरजू, सिकन्दर तथा तीन अज्ञात के खिलाफ मारपीट व जान-माल धमकी का केस गुरुवार को दर्ज किया है। विदेशी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि जंगलधूसड़ चौराहा स्थित बिरजू के दुकान पर मंगलवार की शाम पकौड़ी खाया। आरोप है कि पकौड़ी का मूल्य 13 रुपये की जगह 18 रुपया मांगने पर हमने टोका। इस पर बिरजू, सिकन्दर तथा वहां मौजूद तीन अज्ञात लोगों ने मिलकर लाठी-डंडे से जमकर मारा-पीटा। इसमें मैं गंभीर रूप से घायल हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...