रामपुर, अगस्त 6 -- शाहबाद। ढकिया चौकी क्षेत्र के गांव भंवरकी जदीद निवासी ओमप्रकाश दिवाकर ने गांव के ही सगे भाई अमित चंद्रा, अनुज चंद्रा, विशाल चंद्रा और मनोज चंद्रा पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। ओमप्रकाश के अनुसार 27 जुलाई की शाम वह अपने खेत से आ रहा था। आरोप है कि आरोपी अपनी परचून की दुकान पर अवैध रूप से शराब बेचते हैं। वह पकौड़ी लेने रुका तो वे शराब बेच रहे थे। इसका उसने विरोध किया तो आरोपी उस पर हमलावर हो गए। जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया। इसके बाद उस पर लोहे ही रॉड से वार किए। मरा हुआ समझकर उसे तालाब में डालने की बात कर रहे थे, लेकिन अन्य लोग दौड़कर आ गए। जिससे वे भाग खड़े हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...