मुजफ्फरपुर, सितम्बर 12 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मनियारी थाना क्षेत्र के पकाही गांव में गुरुवार की देर शाम को संदेहास्पद स्थिति में फंदा लगने से एक महिला की मौत हो गई। उसके मायके वालों ने हत्या का आरोप लगाया है। मृतका के गले पर फंदे का निशान पाया गया है। विवाहिता संजू देवी (22) की मौत की सूचना मिलने पर मनियारी के प्रभारी थानेदार अभिषेक कुमार मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा। उन्होंने बताया कि प्रभारी थानेदार ने बताया कि मृतका का पति पवन सहनी अभी तमिलनाडु में नौकरी करता है। वह छह महीने से घर नहीं आया है। उन्होंने कहा कि उन्हें फंदा लगाकर महिला की आत्महत्या करने की जानकारी मिली। मृतका का मायका वैशाली के पातेपुर थाना क्षेत्र में है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल सक...