मोतिहारी, मई 18 -- आदापुर,निज प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के मदरसा मोहमदिया तहफीजुल कुरान पकड़ी के शक्षिक मोहम्मद ओजैर(55) के लापता होने के एक सप्ताह बाद भी सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने स्थानीय थाने में शक्षिक के लापता होने का एफआईआर दर्ज कराया है। लापता शक्षिक के भाई ने पुलिस को दिए गये आवेदन में आरोप लगाया है कि उक्त शक्षिक अपने घर हरकटवा गांव से नौ मई को दस बजे दिन में डंकन हॉस्पिटल रक्सौल में इलाज कराने गये थे। इलाज कराने के बाद घर वापसी में शाम पांच बजे घर पर फोन कर बताया कि इलाज कराकर घर लौट रहे हैं। लक्ष्मीपुर पोखरिया गांव तक आ गये हैं। कन्तिु देर रात तक वे घर नहीं लौटने पर घर वाले ने उनसे सम्पर्क करने के लिए मोबाइल पर फोन किया । लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ था।उसी रात तीन चार बाइक से सगे संबंधी व उक्त गांव के आसपास के गांवों में खोज...