देवरिया, जनवरी 12 -- देवरिया, निज संवाददाता। प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि मेरे पैतृक गांव पकहां गढ़ स्थित श्री भगवान चतुर्भुज मंदिर पर सदियों परम्परागत रूप से चले आ रहे सामाजिक समरसता सहभोज का कार्यक्रम मकर संक्रांति से एक दिन पूर्व 14 जनवरी को आयोजित होगा। इस अवसर पर कृषि विभाग द्वारा श्री अन्न की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी और सहभोज में श्री अन्न के कुछ खाद्य सामग्री भी रखी जाएगी। यह बातें उन्होंने रविवार को राघव नगर स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में जाति-धर्म व सम्प्रदाय से ऊपर उठकर लोग सहभोज में शामिल होते हैं। उन्होंने कहा कि ठंड को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का निर्देश है कि ठंड से किसी गरीब व असहाय व्यक्ति को दिक्कत न हो इसके लिए 6 दिसंबर को बाबा साहेब डॉ. ...