खगडि़या, मई 5 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि पकरैल पंचायत के विन्दटोली में दो दिवसीय रामध्वनि महायज्ञ की तैयारी जोरों पर है। जानकारी के अनुसार आगामी आठ मई से यज्ञ शुरू होगा। इधर व्यवस्थापक अर्जुन सरदार ने रविवार को बताया कि 48 घंटे की रामध्वनि महायज्ञ में बंगाल से दो महिला मंडली सहित आधा दर्जन मंडली भाग लेंगे। वहीं रामध्वनि को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा भी निकाली जाएगी। महायज्ञ को लेकर तैयारी जोर शोर से की जा रही हैं। वही आयोजन में तुरंती सिंह, छठु सिंह, भूमि सिंह, पृथ्वीचन्द्र दास, श्यामनंदन सिंह, इंदल कुमार विंद, रामसकल शर्मा, रणवीर कुमार, सुबोध दास, उमेश सिंह, लालबहादुर शर्मा उर्फ लालो, विदेश्वरी शर्मा, बबलू शर्मा, सकलदेव शर्मा आदि जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...