गंगापार, मई 11 -- गंगा स्नान को पकरी सेवार गंगाघाट पहुंचे श्रद्धालुओं ने पानी में लावारिस शव बहते देखा तो इस बात की जानकारी पुलिस को दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर लौट गई। लोगों की सूचना पर दोपहर दो बजे के लगभग चौकी प्रभारी सिरसा अनिल कुमार पांडेय पुलिस टीम के साथ पकरी सेवार के कोटेश्वरनाथ बाबा गंगाघाट पहुंच गए। लाश की हालत व उससे उठ रही बदबू से एंबुलेस बुलाकर शव को बाहर निकलवाया। पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। चौकी प्रभारी ने बताया कि शव काफी दिनों का है, शरीर पर बनियान व धोती मिली है। सिर के बाल पुरी तरह झड़ चुके थे, जिससे उम्र का पता नहीं चल सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...