गया, फरवरी 24 -- इमामगंज, एक संवाददाता। इमामगंज प्रखंड की पकरी गुरिया और चुआवार पंचायत को जोड़ने वाली मोरहर, सोरहर, लब्जी नदी के संगम पर पुल का निर्माण होगा। इसके लिए पुल निगम द्वारा सोमवार को सर्वे किया गया। इस नदी पर पुल का निर्माण हो जाने से बिहार- झारखंड को जोड़ने वाली दूसरी सड़क भी होगी। इससे लोगों को झारखंड के मनातू, प्रतापपुर, चतरा सहित कई जगहों पर जाने में काफी सुविधा होगी। इमामगंज से रानीगंज व पकरी गुरिया गांव होते हुए गया-शेरघाटी जाने वाली भी यह दूसरी सड़क होगी। इन गांव के लोगों को नदी पर पुल बनने का है इंतजार इस नदी पर पुल बनने का लंबे समय से ग्राम पकरी, गुरिया, गेंजना, विशुन बिगहा, चूआवार, बहेरा, लुटुआ , कोठिलावा, कोचिया, कारचोई, दरभंगा, रौशा, मौज बिगहा, नेहूटा करीब पांच सौ गांव के लोगों का इंतजार है। इस नदी पर पुल निर्माण के ...