लखनऊ, फरवरी 13 -- जलकल के जोन पांच में स्थित पकरी क्षेत्र के लोगों को इस बार गर्मी में पेयजल की किल्लत नहीं होगी। लोगों तक पानी पहुंचाने के लिए जलकल विभाग पकरी पुल के पास नया ट्यूबवेल स्थापित करने जा रहा है, जो कि इसी महीने के अंत तक तैयार हो जाएगा। यहां पर नौ सौ फिट गहरी बोरिंग कराई जाएगी। जलकल मुख्यालय के एक्सईएन सचिव कुमार यादव का कहना है कि ट्यूबवेल के लिए पकरी पुल के पास दो-तीन दिन में बोरिंग का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। नौ सौ फिट गहरी बोरिंग की लाइफ 30 साल तक होगी। इसके चलते यहां के लोगों को 30 साल तक पेयजल की किल्लत नहीं होगी। तब तक विभाग की ओर से यहां पर गोमती नदी के पानी से आपूर्ति करने की योजना को अमली जामा पहना दिया जाएगा। बताया कि बोरिंग का काम पकरी पुल के पास किया जाएगा। ट्यूबवेल स्थापित करने की लागत 85.48 लाख रुपये है। ट्यूब...