नवादा, मई 5 -- पकरीबरावां। पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बड़ी तालाब मोहम्मदपुर मोहल्ले में रविवार की दोपहर एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान कौआकोल निवासी शकील अंसारी (32 वर्ष), पिता आयूब अंसारी के रूप में हुई है। वह विगत 8-9 वर्षों से पकरीबरावां के मोहम्मदपुर स्थित अपने ससुराल में रह रहा था। दोपहर करीब 3 बजे के आसपास परिजनों ने शकील को घर में मृत अवस्था में पाया। तत्काल इसकी सूचना पकरीबरावां थाना को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। पकरीबरावां इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि युवक की मौत संदिग्ध स्थिति में हुई है। प्रथम दृष्टया कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने क...