नवादा, सितम्बर 23 -- पकरीबरावां, निज संवाददाता पकरीबरावां के दत्तरौल ग्राम पंचायत के पच पुलिया के पास पावर ग्रिड का निर्माण होना है। पावर ग्रिड के निर्माण को ले कवायद तेज कर दी गई है। प्रत्येक दिन संबंधित अधिकारी स्थल पर पहुंचकर जायजा ले रहे हैं। बताया जाता है कि अंचलाधिकारी द्वारा जमीन की मार्किंग कर दी गई है। मिट्टी जांच के लिए नमूना संग्रह भी हो चुका है। जानकारों की माने तो जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। सोमवार को पावर ग्रिड के अधिकारियों ने स्थल पर जाकर जायजा लिया। बताया गया कि लगभग छह एकड़ में पावर ग्रिड का निर्माण होना है। पकरीबरावां का यह पावर ग्रिड तीन प्रखण्डों पकरीबरावां, रोह एवं कौआकोल के लिए काफी उपयोगी है। इससे पकरीबरावां, कचना, रोह, कौआकोल आदि पावर सब स्टेशन को निर्बाध रूप से बिजली मिलेगी। पावर ग्रिड के सहायक कार्यपालक अभि...