नवादा, मई 14 -- पकरीबरावां, निज संवाददाता सोमवार की देर रात को नवादा-जमुई पथ पर बेलखुंडा मोड़ के आसपास सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। हादसा रात करीब 12 बजे के आसपास हुआ। जब एक तेज रफ्तार डीजे वाहन ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार घटनास्थल पर ही दम तोड़ बैठा, जबकि डीजे वाहन भी पलट गया। मृतक की पहचान जमुई जिले के चंद्रदीप थाना अंतर्गत चौरासा गांव निवासी संजीवन कुमार (40 वर्ष) के रूप में हुई है। वह ब्रह्मदेव महतो का पुत्र था। जानकारी के अनुसार मृतक पकरीबरावां में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद रात में घर लौट रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे डीजे वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद डीजे वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। इधर, सूचना मिलन...