नवादा, जून 7 -- पकरीबरावां, (नवादा), निज संवाददाता नवादा- जमुई पथ पर कचना मोड़ के पास गुरुवार की देर रात को हाइवा की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई। दो युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक अन्य युवक की मौत सदर अस्पताल नवादा में इलाज के दौरान हो गई। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है। बताया जाता है कि हाइवा का ड्राइवर घटना के बाद भागने में सफल रहा। मृतकों में पकरीबरावां प्रखंड मुख्यालय के शांतिनगर मोहल्ले के भरत मिस्त्री का 20 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, दशरथ कुमार शर्मा का 19 वर्षीय पुत्र राजू कुमार एवं शेखपुरा जिला के सुमका गांव के रविन्द्र शर्मा का 18 वर्षीय पुत्र विकास कुमार शामिल हैं। तीनों युवक बाइक से पकरीबरावां थाना क्षेत्र के महनाजीतपुर गांव से लौट रहे थे। बताया गया कि कचना मोड़ के पास हाइवा की चपेट में आने से तीनों गं...