नवादा, मई 3 -- पकरीबरावां, निज संवाददाता गुरुवार को अचानक मौसम में आए बदलाव के बाद ज्यूरी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से एक किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान अमीरक यादव के 17 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार के रूप में की गई है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतक खेत से प्याज उखाड़ने के बाद उसे ट्रैक्टर पर लोड कर रहा था। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई और अचानक बज्रपात हुआ। जिससे वह झुलस गया। उसे परिवार वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पकरीबरावां ले गए, वहां से डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल नवादा रेफर कर दिया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि शंकर घर का होनहार बेटा था और इंटर का छात्र था। उसकी मौत से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही पकरीबरावां थाना की पुलिस मौके पर ...